ब्राजील में फिर बिगड़ रहे हालात, एक दिन में आए कोरोना संक्रमण के 24 हजार से अधिक मामले

1027

ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,611 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल दो करोड़ 13 लाख आठ हजार 178 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार देर रात यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि में मरने वालों की संख्या 648 बढ़कर 592,964 हो गयी है। संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक दो करोड़ तीन लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। एक दिन पहले, देश में कोरोना वायरस के 36,473 नये मामले सामने आये थे और 876 लोगों की मौत हुई थी।