Bomb Blast In Delhi: इजरायली दूतावास के पास हुआ धमाका, कम तीव्रता वाले मसाला बम का किया गया था इस्तेमाल

371

दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन और भारी भीड़ के बीच दिल्ली में ब्लास्ट की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक राजधानी में स्थित इजरायली दूतावास के पास ये धमाका हुआ है. इजरायली दूतावास अब्दुल कलाम रोड पर है. धमाके में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि मौके पर स्थित 4-5 गाड़ियां क्षतिग्रस हुई हैं.

जहां धमाका हुआ है वो जगह विजय चौक से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है. बता दें कि घटना के समय विजय चौक पर ‘बीटिंग द रीट्रीट’ चल रही थी, इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस्रायली एंबेसी के पास हुए धमाके की जांच कर रही टीम के सूत्रों से जानकारी मिली है कि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें एक कैब से दो व्यक्ति उतरते दिख रहे हैं। ये इस्रायली दूतावास के पास उस जगह की तरफ जाते दिख रहे है जहां कल धमाका हुआ। कैब ड्राइवर से संपर्क किया गया है और स्कैच बनवाए जा रहे हैं।