सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत पर धमकी देने का लगाया आरोप

836

महाराष्ट्र में अमरावती से सांसद नवनीत रवि राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि “तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालूंगा। नवनीत ने बताया कि सचिन वझे को मामले को उठाने के बाद मुझे इस तरह की धमकी दी गई है। इससे पहले महाराष्ट्र के अमरावती की लोकसभा सांसद नवनीत रवि राणा को किसी ने जान से मारने की धमकी दी गई थी। आरोपित ने शिवसेना के लेटर हेड पर धमकी भरा पत्र सांसद के नई दिल्ली, नार्थ एवेन्यू के आवास पर छोड़ा था। पत्र में उन्हें शिव सेना के खिलाफ बोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। सांसद द्वारा इसकी शिकायत के बाद नई दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

नवनीत रवि राणा महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा से निर्दलीय सांसद हैं। वह नई दिल्ली, नार्थ एवेन्यू स्थित सांसद फ्लैट में रहती हैं। गत दिनों लोकसभा में उन्होंने शिवसेना के खिलाफ भाषण दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवनीत रवि राणा ने 13 फरवरी को पुलिस में अज्ञात द्वारा धमकी भरा पत्र भेजे जाने की शिकायत की थी।सांसद ने बताया था कि कोई उनके आवास परिसर में धमकी भरा पत्र रख गया। शिव सेना के लेटर हेड पर लिखे पत्र में उन्हें लोकसभा में शिव सेना के खिलाफ नहीं बोलने की हिदायत दी गई है। ऐसा करने पर उन्हें जान से मारने की बात कही गई है। वहीं, पत्र में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है। सांसद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने इस संबंध में 14 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया। वहीं, पत्र भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है। सांसद फ्लैट के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से आरोपित की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मौत की धमकी व स्त्री की लज्जा का अनादर करने इत्यादि की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है।