स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी जानकारी- देश में आज सुबह तक ब्लैक फंगस के 5,424 मामले दर्ज

    346

    केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी संक्रमण की ताजा स्थिति में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामलों के बारे में आज सोमवार को जानकारी दी है. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की 27वीं बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह तक 18 राज्यों में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 5,424 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्‍होंने बताया कि 5,424 मामलों में से 4,556 मामलों में पहले कोविड संक्रमण था और 55% मरीज़ों को डायबिटीज थी.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, आज सुबह तक 18 राज्यों में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 5,424 मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात में 2,165, महाराष्ट्र में 1,188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले दर्ज किए गए हैं.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 5,424 मामलों में से 4,556 मामलों में पहले कोविड संक्रमण था और 55% मरीज़ों को डायबिटीज था. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, देश में पिछले 24 घंटे में 4,454 दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुईं, सबसे ज़्यादा 1,320 मौतें महाराष्ट्र में हुईं. कर्नाटक में 624, तमिलनाडु में 422 और उत्तर प्रदेश में 231 मौतें हुईं.