उत्तराखंड में जवानों के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले – सैनिकों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य

479
JP Nadda Twitter account hacked

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर हैं. यहां रायवाला में उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे पूर्व सैनिक संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में आने का मौका मिला. सैनिकों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य बनता ही है, लेकिन कितना भी सम्मान दिया जाए वो कम पड़ेगा, शब्दों में उसको बयान करना तो और भी कम पड़ेगा.

उन्होंने आगे कहा कि बहुत से लोग कहते थे कि डिफेंस की चिंता करनी चाहिए लेकिन डिफेंस के बजट के बारे में किसी ने सोचा था क्या? 2011-12 में डिफेंस का बजट 1 लाख 47 हजार करोड़ था. आज भारत का डिफेंस बजट 4 लाख 78 हजार करोड़ रुपए है. PM मोदी ने डिफेंस को प्राथमिकता दी.

दो दिन के दौरे पर हैं बीजेपी अध्यक्ष
उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को पार्टी नेताओं को क्षेत्रों में प्रवास कार्यक्रमों के दौरान जनता के साथ अधिक से अधिक संवाद स्थापित करने और जनसमस्याओं के निस्तारण पर जोर देने को कहा. अपने दो दिवसीय दौरे पर नड्डा ने हरिद्वार के एक होटल में पार्टी पदाधिकारियों, मंत्रियों और विधायकों के साथ कई बैठकें कीं और प्रदेश में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी लेने के साथ ही जरूरी दिशानिर्देश भी दिए.

बूथ स्तर पर बेहतर संवाद पर दिया जोर
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष ने नेताओं को क्षेत्रों में प्रवास के दौरान सक्रियता बढ़ाने, जनता से अधिक से अधिक संवाद स्थापित करने और जनसमस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण पर जोर दिया. प्रवास कार्यक्रमों को और उपयोगी बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ये देखा जाए कि ज़िला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर किस तरह और बेहतर संवाद स्थापित किया जा सकता है.

पार्टी की गरिमा के अनुरूप काम करें
नड्डा ने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याण के कार्यों को आम जनता तक पहुचाने में संगठन को अधिक सक्रियता से कार्य करने की जरूरत है. बीजेपी अध्यक्ष ने मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के साथ भी बैठक की और विकास कार्य और चुनावों को लेकर चर्चा की. बैठक में नड्डा ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जनाकांक्षाओं पर खरा उतरने की अपेक्षा करते हुए उनसे अपने काम और व्यवहार में पार्टी के गरिमा के अनुरूप कार्यपद्धति अपनाने पर जोर दिया. उन्होंने मंत्रियों से उनके मंत्रालयों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ली.