त्रिपुरा में BJP सबसे बड़ी पार्टी…नगालैंड में बहुमत! मेघालय में NPP की स्थिति मजबूत..

162

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. नागालैंड को छोड़कर अन्य दो राज्यों में काफी कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. त्रिपुरा में भाजपा बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए संघर्ष करती हुई दिख रही है. उसे ट्राइबल सीटों पर टिपरा मोथा ने काफी नुकसान पहुंचाया है. कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रहा है.

लेफ्ट और कांग्रेस का गठबंधन 17 सीटों पर आगे

त्रिपुरा में रुझानों के मुताबिक भाजपा 30 सीटों पर आगे है. टिपरा मोथा यहां 11 सीटों पर आगे है. लेफ्ट और कांग्रेस का गठबंधन 17 सीटों पर आगे है. दूसरी ओर मेघालय में कॉनरॉड संगमा की एनपीपी अब अच्छी स्थिति में पहुंच गई है, जो पहले टीएमसी पिछड़ती हुई दिख रही थी. मेघालय में एनपीपी 26 सीटों पर आगे है, अन्य 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं. टीएमसी 7 सीटों पर खिसक गई है. भाजपा और कांग्रेस 4-4 सीटों पर आगे हैं.