Road Accident: कानपुर में बड़ा हादसा, तीन की मौत-पांच घायल..

45
road accident
road accident

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पिकअप सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई

दरअसल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है चालक को नींद आने के कारण पिकअप गाड़ी कानपुर जिले के घाटमपुर-नौरंगा मार्ग किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच घायल मिले हैं।

राहगीरों से घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को घाटमपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही घटना स्थल की जांच की। पुलिस ने बताया की, मर्तकों की पहचान रमजान, आरिफ और गुड्डू निवासी मोहल्ला पहलवान बाड़ा कस्बा व थाना जालौन के रूप में हुई है। सभी जालौन के रहने वाले थे और फतेहपुर जा रहे थे। परिवार को घटना की सुचना दे दी गई है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here