भाजपा ने गुजरात 2002 दंगे की SIT रिपोर्ट के बाद सोनिया गाँधी पर साधा निशाना, कहा ‘मोदी जी की सरकार अस्थिर करने की रची थी साजिश’

187
sambit patra
sambit patra

बीजेपी ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि गुजरात सरकार को अस्थिर करने और राज्य में 2002 के दंगों के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी “साजिश के पीछे सूदखोर ताकत” हैं। भाजपा का यह आरोप तब आया जब गुजरात SIT द्वारा शुक्रवार को अहमदाबाद की एक अदालत के समक्ष दिए गए हलफनामे में यह सामने आया कि कार्यकर्ता तीस्ता सेतलवाड़ दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल द्वारा रची गई एक “बड़ी साजिश” का हिस्सा थीं।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि SIT के हलफनामे के मुताबिक अहमद पटेल साजिशकर्ता थे लेकिन साजिशों के पीछे “वास्तविक प्रेरक शक्ति” “उनके बॉस” थे, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी।