बिहार में दिन-दहाड़े बीजेपी प्रवक्ता को मारी गोली, CM नीतीश से कांग्रेस बोली- अब तो छोड़ दीजिए पद

252

बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था (Law and Order) से जुड़ी यह बुरी खबर है। अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्‍ता (BJP State Spokesperson) अजफर शमशी (Azfar Shamshi) को मुंगेर में दिन-दहाड़े गोली मार कर घायल कर दिया। शमशी की स्थिति नाजुक लेकिन पहले से बेहतर है। उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा जा रहा है। इस बीच पुलिस ने शमशी के बयान के आधार पर उनके कॉलेज के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से बिहार में सियासत गरमा (Politics Heats Up) गई है। कांग्रेस (Congress) से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से गृहमंत्री (Home Minister) का पद छोड़ने की मांग दुहराई है।

मुंगेर में दिन-दहाड़े मार दी गई गोली

मिली जानकारी के अनुसार अजफर शमशी मुंगेर के जमालपुर कॉलेज में पहुंचे ही थे कि कॉलेज गेट के समीप अज्ञात अपराधियों ने उन्‍हें गोली मार दी। शमशी के वाहन चालक के अनुसार अपराधियों की संख्‍या करीब 15-20 थी। घटना के बाद उन्‍हें आनन-फानन में मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्‍हें पटना रेफर कर दिया गया है। गोली उनके कान के निकट फंस गई है। मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि घटना के कारण अभी तक अज्ञात हैं। पुलिस छानबीन में जुट गई है।