मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, इंदौर में 1 जून से मिल सकती है छूट

216

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की बैठक में यह फैसला लिया गया। इससे पहले 24 मई तक के लिए पाबंदी लगाई गई थी। भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सीहोर और रायसेन में 10 दिन तक सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाया जाएगा। सभी जिलों के कलेक्टरों से चर्चा कर ये आदेश दिए गए। इसी के साथ ही 24 मई से दी जाने वाली छूट की अटकलों पर विराम लग गया।

 इंदौर की पॉजिटिविटी रेट में आई कमी
इंदौर में हालात तेजी से सुधर रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट घटकर 9 फीसदी पर आ गई है। प्रशासन को उम्मीद है कि अगर इसी तरह से सबकुछ सही रहा तो 1 जून से शहर को धीरे-धीरे खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अप्रैल में पॉजिटिविटी दर 22 फीसदी तक पहुंच गई थी। अब स्थिति सुधर रही है। कई अस्पताल फिलहाल खाली हो गए हैं। उम्मीद है कि पॉजिटिव रेट अभी और तेजी से गिरेगी। उन्होंने कहा कि सख्ती जरूरी है, लोग कोविड नियम का पालन करें।