दुनिया के सबसे बड़े अरबपति बने बर्नार्ड अरनॉल्ट, बेजोस दूसरे नंबर पर खिसके, मुकेश अंबानी की संपत्ति में 4.6 अरब डॉलर की उछाल

415

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह 10:35 बजे बर्नार्ड अरनॉल्ट अब फोर्ब्स की अमीरों की पंक्ति में पहले स्थान पर आ गए हैं, उनकी कुल नेटवर्थ अभी 191 अरब डॉलर है, जबकि जेफ बेजोस की 187.4 अरब डॉलर है। यानी दोनों के बीच में फासला अब करीब 4 अरब डॉलर का हो गया है। टेस्ला के एलन मस्क 157:5 अरब डॉलर के साथ इस समय तीसरे नंबर पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 126.6 अरब डॉलर के साथ चौथे नम्बर पर हैं। फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग 120.6 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

अमीरकुल संपत्ति (अरब डॉलर में)
बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली191
जेफ बोजोस187.4
एलन मस्क157.5
बिल गेट्स126.6
मार्क जुकरबर्ग120.6
वॉरेन बफेट109.4
लैरी एलिसन103
लैरी पेज102.7
सर्गी ब्रिन99.6

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को फैशन की दुनिया की बड़े समूह एलवीएमएच के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट ने जेफ बेजोस से नंबर वन रईस की कुर्सी छीन ली थी