BCCI करने वाली है आईपीएल मालिको के साथ मीटिंग, बड़े फैसले आने के आसार

274

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले महीने आईपीएल-2022 के प्लान-बी के बारे में बात करने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक करने के बारे में सोच रही है. भारत में इस समय कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी को लेकर बीसीसीआई चिंतित है. बीसीसीआई अप्रैल/मई में कोविड को लेकर होने वाली परेशानियों के बारे में चिंतित है.

मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक़ बीसीसीआई इस बैठक में टीम के मालिकों के साथ सभी तरह की स्थितियों पर बात करना चाहती है, हालांकि बीसीसीआई दोबारा यूएई में जाकर इस लीग के आयोजित कराने के मू़ड में नजर नहीं आ रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई लीग की शुरुआत दो अप्रैल से चेन्नई में कराने पर विचार कर रही है. अगर देश में कोविड की स्थिति बिगड़ती नहीं है तो होम एंड अवे के आधार पर ही मैच आयोजित किए जाएंगे. लेकिन अगर स्थिति बिगड़ती है तो फिर विकल्पों के बारे में सोचना होगा. पिछले साल ठोस प्लान बी नहीं होने के कारण बीसीसीआई ने लीग को बीच में हो रोक दिया था और फिर यूएई में बाकी के बचे मैच आयोजित कराए थे.