ट्विटर ने BBC को बताया गवर्नमेंट फंडेड आर्गेनाइजेशन , कहा इसे तुरंत हटाओ

135

एलोन मस्क(Elon Musk) जो की दुनिया में एक जानी मानी हस्ती है , प्रषिध होने के साथ ये आये दिन सुर्खियों में बने रहते है। अभी हालही में एलोन मस्क ने न्यूयोर्क टाइम्स को लेकर एक ट्वीट किया था जिससे लेकर काफी विवाद हुआ। मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ की फिर एक बार एलोन मस्क सुर्खियों में आ गए। दरसल जब से ट्विटर के नए मालिक एलोन मस्क बने है तब से ट्विटर के वेरिफिकेशन टिक को लेकर विवादों में रहे है।

BBC जो की ब्रिटिश की एक इंडिपेंडेंट ब्राडकास्टिंग कंपनी है , जिसे ट्विटर ने हल ही में गवर्नमेंट फंडेड आर्गेनाईजेशन बोला है , जिसपे BBC ने ट्विटर मैनेजमेंट पर नाराजगी जताते हुए कहा है की इसे तुरंत हटाओ। इस सब विवादों के बीच एलोन मस्क ने ट्वीट करके ये बोला की “BBC का क्या मतलब होता है , में भूलता रहता हूँ ” CNN के रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ BBC के अलावा किसी अन्य को ये लेबल नहीं मिला है।

BBC ने ये भी कहा की हम एक स्वतंत्र न्यूज़ मीडिया है और हम सिर्फ लाइसेंस फीस से सिर्फ ब्रिटिश पब्लिक ही हमें फण्ड करती है। हमारा किसी भी गवर्नमेंट से कोई लेना देना नहीं है।