BBC अध्यक्ष रिचर्ड शार्प का इस्तीफा! कभी थे PM ऋषि सुनक के बॉस, बोरिस जॉनसन को पहुंचाया था फायदा..

108

ब्रिटिश न्यूज़ संस्था ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) एक बार फिर अपने अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद चर्चा में है. पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के लिए ऋण की व्यवस्था करने में नियमों को ताक पर रखने के लिए दोषी पाए जाने के बाद बीबीसी के अध्यक्ष रिचर्ड शार्प ने शुक्रवार को इस्तीफे की घोषणा की. समाचार एजेंसी AFP की एक रिपोर्ट के अनुसार शार्प ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर वह अपने कार्यकाल के अंत तक इस पद पर बने रहते तो यह मामला उनकी संस्था के अच्छे कामों से ध्यान भटकाने वाला हो सकता है.

BBC अध्यक्ष रिचर्ड शार्प का इस्तीफा

बता दें कि शार्प पहले गोल्डमैन सैक्स में ब्रिटेन के वर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बॉस हुआ करते थे. रिपोर्ट में पाया गया कि उन्होंने अपनी भागीदारी का खुलासा न करके सार्वजनिक नियुक्तियों के लिए शासन संहिता का उल्लंघन किया. शार्प के अनुसार यह उल्लंघन उनसे अनजाने में हुआ था. गौरतलब है कि BBC के वर्तमान अध्यक्ष ने पहले स्वीकार किया था कि उन्होंने देश के सबसे वरिष्ठ सिविल सेवक, कैबिनेट सचिव साइमन केस और मिस्टर जॉनसन के दूर के चचेरे भाई सैम बेलीथ के बीच एक बैठक आयोजित की थी, जिन्होंने 2020 के अंत में तत्कालीन पीएम को वित्तीय सहायता प्रदान करने की पेशकश की थी.