Bank Holidays This Week: बैंक इस हफ्ते भी 5 दिन रहेंगे बंद – अक्टूबर में रहेंगे कुल 21 , अवकाश

252

अक्टूबर के महीने में त्योहारों के कारण छुट्टियों की भरमार होती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक आज से पूरे भारत में बैंक पांच दिनों के लिए बंद रहेंगे। अक्टूबर में कुल 21 बैंक अवकाश हैं। इस सब को ध्यान में रखते हुए, छुट्टियों की सूची के आधार पर बैंक शाखा में जाने का प्रोग्राम तय करें।

बता दें सार्वजनिक अवकाश के दिन सभी बैंक बंद रहते हैं, जबकि कुछ अवकाश अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों को तीन कैटेगरी के तहत रखा है-

19 अक्टूबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलदुन्नबी/मिलाद-ए-शरीफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)/बारावफात
कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद: अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
20 अक्टूबर को बैंक अवकाश: महर्षि वाल्मीकि जयंती/लक्ष्मी पूजा/ईद-ए-मिलाद के उपलक्ष्य में अगरतला, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
22 अक्टूबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर) में बैंक बदं रहेंगे
23 अक्टूबर को बैंक अवकाश: चौथा शनिवार
24 अक्टूबर को बैंक अवकाश: रविवार
26 अक्टूबर – परिग्रहण दिवस (जम्मू, श्रीनगर) के उपलक्ष्य में जम्मू और श्रीनगर में बैंक 26 अक्टूबर को बंद रहेंगे।
31 अक्टूबर – रविवार