लखनऊ: अलीगंज में धूमधाम से मना ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल

310
aliganj bada mangal
aliganj bada mangal

अलीगंज में आज ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बड़ा मंगल मूलत: अलीगंज के पुराने मंदिर से ही शुरू हुआ था. राजधानी में बड़ा मंगल बहुत ही धमाकेदार तरीके से मनाया जाता है। सुबह से लेकर देर रात तक मंद‍िरों में भीड़ उमड़ी रहती है। मंद‍िरों के बाहर मेले सा नजारा रहता है। आपको बता दे इस बार पांच बड़े मंगल पड़ रहे हैं और आखिरी बड़ा मंगल 14 जून को होगा.

अलीगंज के भंडारे में पूड़ी और आलू की सब्जी पर नहीं रुकता। कहीं तहरी, कढ़ीचावल, मटरपनीर की सब्जी, कुलचा और छोलाचावल मिलता, हलवा और मिष्ठान तो कहीं जगहों पर मूंग का हलवा, फ्रूट चाट, जूस, रू हअफजा, कचौड़ी और समोसा भी मिलता और तो और बच्चो के लिए आइसक्रीम, कोल्ड ड्रि‍ंक और चाऊमीन आदि भी भंडारे का प्रसाद भी लगाये गए हैं। सैंडविच, खस्ता, चुस्की, जूस और छोलाभटूरा के लिए तो लम्बी लम्बी कतारें लगती हैं.