ICC वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर बने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम – अवॉर्ड पाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी

241
ICC ODI PLAYER OF THE YEAR

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को साल 2021 का वनडे का बेस्ट मेंस क्रिकेटर चुना गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बाबर को पिछले साल उनके शानदार प्रदशर्न के लिए आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ दी ईयर (ICC Men’s ODI Cricketer Of the Year) चुना। बाबर ने इस सम्मान की रेस में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही बाबर पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो वनडे क्रिकेटर ऑफ दी ईयर बने हैं।

बाबर साल 2021 में आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप स्थान पर रहे थे। उन्होंने साल 2021 में छह वनडे मैचों में दो शतक के सहारे 405 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 67.50 का था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 228 रन बनाए थे। उन्हें पिछले साल ही पाकिस्तान टीम की कप्तानी मिली थी। उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के किसी फॉर्मेट में पहली बार भारत को हराया। बाबर को साल 2021 की आईसीसी वनडे टीम का कप्तान और टी20 टीम का कप्तान भी चुना गया है।