ऑस्ट्रेलियन ओपन: एडिलेड प्रदर्शनी टूर्नामेंट में सेरेना, नडाल व हालेप ने अपने नाम किया जीत दर्ज

378

ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने एडिलेड प्रदर्शनी टूर्नामेंट में शुक्रवार को नाओमी ओसाका को 6-2, 2-6, 10-7 से शिकस्त दी, लेकिन उससे पहले वह 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा होने पर अपनी बेटी को चिड़ियाघर लेकर गईं। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी से जुड़े प्रोटोकॉल के तहत ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए आए सभी टेनिस खिलाडि़यों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ा।

23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना ने कहा कि वह रोज कैलेंडर पर एक दिन काटती थीं और अपनी तीन वर्ष की बेटी ओलंपिया के साथ पूरा समय बिताया। क्वारंटाइन से निकलने के बाद सबसे पहले क्या किया, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हम चिडि़याघर गए। तीन साल की बेटी के साथ एक कमरे में बंद रहना और उसकी सबसे अच्छी दोस्त बनना कठिन था, खासकर व्यायाम और अभ्यास के बाद। लेकिन, उसके साथ समय बिताने से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं।’

वहीं, दूसरी रैंकिंग पर काबिज सिमोना हालेप ने नंबर एक एश बार्टी को 3-6, 6-1, 10-8 से हराया। यह बार्टी का 11 महीनों में पहला मुकाबला था। कोरोना वायरस की वजह से उन्होंने 2019 में जीते अपने फ्रेंच ओपन के खिताब का बचाव नहीं करने का फैसला किया था।

पुरुषों के प्रदर्शन मुकाबले में नंबर दो राफेल नडाल ने यूएस ओपन चैंपियन डोमिनिक थिएम को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी। वहीं, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने जैनिक सिनर के खिलाफ प्रदर्शनी मैच से ठीक पहले हाथ में सूजन की वजह से अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद उनके हमवतन फिलिप क्राजिनोविक ने इस मुकाबले में हिस्सा लिया। हालांकि क्राजिनोविक के पहले सेट जीतने के बाद जोकोविक मैदान पर उतरे और बाकी के दोनों सेट में इटालियन युवा सिनर को 6-3, 6-3 से हरा दिया। मैच के बाद जोकोविक ने माफी मांगते हुए कहा, ‘कोर्ट में शुरुआत से नहीं उतरने के लिए मैं माफी मांगता हूं। मुझे अपने फिजियो से कुछ उपचार करवाना था क्योंकि मैं पिछले दो दिन से अच्छा महसूस नहीं कर रहा था।’