Australian Open 2021: जोकोविक ने डेनिल मेदवेदेव को हराकर,रिकॉर्ड 9वीं बारअपने नाम किया ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

336
NOVAK DJOKOVIC
NOVAK DJOKOVIC

Australian open 2021: वर्ल्ड के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने ऑस्ट्रेलियय ओपन के फाइनल मुकाबले में डेनिल मेदवेदेव को हरा दिया और खिताब पर अपना कब्जा जमाया। ये जोकोविक के टेनिस करियर का 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब था तो वहीं डेनिल मेदवेदेव का पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने का सपना टूट गया। इसके अलावा जोकोविक ने रिकॉर्ड 9वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया।जोकोविक से ज्यादा ग्रैंडस्लैम पुरुष टेनिस में रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने जीते हैं जिनके नाम 20 खिताब हैं।

सर्बिया को नोवाक जोकोविक ने ऑस्ट्रेलिया ओपन 2021 के फाइनल में रूस के डेनिल मेदवेदेव को तीन सीधे सेटों में हराकर खिताब अपने नाम किया। जोकोविक ने उन्हें 7-5, 6-2, 6-2 से हराया और किसी भी सेट में वापसी का मौका तक नहीं दिया। तीनों सेट लगभग जोकोविक ने एकतरफा जीता और मेदवेदेव की उनके सामने एक नहीं चली जिन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी। जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल और फाइनल में रेकॉर्ड 18-0 का है। अगर राफेल नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है तो मेलबर्न पार्क के शहंशाह नोवाक जोकोविच हैं।

नोवाक जोकोविक ने 34 साल की उम्र में अपना 9वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब 2021 जीता है और पहली बार उन्होंने ये खिताब 2008 में जीता था। इसके बाद से वो लगातार यहां अपना दबदबा कायम रखने में सफल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 में जीता है। इसके अलावा उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब एक बार साल 2016 में जीता था। वहीं उन्होंने तीन बार यानी साल 2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन का खिताब जीता था तो वहीं उन्होंने विंबलडन का खिताब पांच बार जीता है। उन्होंने विंबलडन का खिताब 2011, 2014, 2015, 2018 और 2019 में जीता था।