Assembly Bypoll Results 2022 : 6 राज्यों की 7 सीटों के लिए वोट काउंटिंग शुरू – आज आएंगे सभी रिजल्ट

234
Vote Counting

देश की 6 राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए काउंटिंग शूरू हो गई है। उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट, बिहार की दो सीटें मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र की एक अंधेरी ईस्ट सीट, तेलंगाना की मुनुगोडे, ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीटों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं । बता दें कि इन सभी सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हुई थी।

ओडिशा की धामनगर सीट पर उपचुनाव में मतगणना से पहले हिंसा की हो गई। खबर है कि इस दौरान एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। शुक्रवार को भी हिंसा की खबरें सामने आई थी।