सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शुमार 34 के हुए विराट कोहली – आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन

968
Virat Kohli Birthday
Virat Kohli Birthday

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर को 34 साल के हो गए।
परिवार से दूर विराट ने टीम इंडिया के साथ मेलबर्न में केक काटा। इस दौरान टीम इंडिया मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन का भी बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। दोनों ने एक साथ केक काटा।

बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर कोहली की तस्वीर को शेयर किया। उसने लिखा- 477 इंटरनेशनल मैच । 24350 रन। 2011 आईसीसी वर्ल्ड कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता। विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आधुनिक समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शुमार हैं. किंग कोहली के नाम से मशूहर पूर्व भारतीय कप्तान ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. डेब्यू करने के बाद कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो टीम की जान बन गए हैं. उन्होंने 102 टेस्ट, 262 और 113 टी20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया.

कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार 74 रन है, जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है. वनडे में उन्होंने 43 शतक और 64 अर्धशतक सहित 12 हजार 344 रन बनाए. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 3 हजार 932 रन है. उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 1 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं. 5 नवंबर 1988 को जन्में कोहली आज पूरे 34 साल के हो गए हैं

कोहली के नाम किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक जड़े.
टी20 में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है. वो 7 बार इस अवॉर्ड को जीत चुके हैं.
विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में सबसे अच्छी बल्लेबाजी औसत का रिकॉर्ड है. 113 मैचों में उनका औसत 53.13 का है.
टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक कोहली के बल्ले से निकले. उन्होंने 36 अर्धशतक लगाए हैं.