केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा त्योहारों में केजरीवाल सरकार ने नहीं बरती सख्ती, इसलिए दिल्ली में बढ़े कोरोना केस

516

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने को लेकर प्लान मांगा है. इस बीच केंद्र की एनडीए सरकार ने राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के लिए दिल्ली सरकार को दोषी ठहराया है. केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए एक हलफनामे में कहा कि केजरीवाल सरकार ने त्योहारों में सख्ती नहीं बरती. इसलिए दिल्ली में कोरोना के केस बढ़े हैं.

केंद्र ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर त्योहारों और बढ़ती सर्दी में कोरोना गाइडलाइंस के पालन में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है. केंद्र ने एफिडेविट में कहा, ‘दिल्ली सरकार द्वारा उपायों को लागू करने में विफलता के कारण संक्रमण फैल गया.’

एफिडेविट में केंद्र सरकार ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी की सरकार ने त्योहारों और ठंड को देखते हुए कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कोई प्रभावी निवारक कदम नहीं उठाए थे. सरकार अच्छी तरह से जानती थी कि त्योहारों में भीड़ से वायरस का संक्रमण फैल सकता है. बावजूद इसके राज्य सरकार ने पर्याप्त कदम नहीं उठाए.’

यही नहीं, केंद्र ने केजरीवाल सरकार पर अस्पतालों में आईसीयू बेड और टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए समय पर उपाय नहीं करने का भी आरोप लगाया है. केंद्र ने कहा, ‘कोरोना से निपटने में दिल्ली सरकार की नाकामियों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आखिरकार 15 नवंबर को COVID-19 स्थिति की समीक्षा करने और एक नई योजना तैयार की पहल करनी पड़ी.’
दिल्ली में कोरोना के कितने केस?
दिल्ली में गुरुवार को 99 मरीजों की मौत हुई. अब तक 8720 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर 5246 लोग संक्रमित पाए गए. 5361 लोग रिकवर हुए. अब तक 5 लाख 45 हजार 787 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 38 हजार 287 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 98 हजार 780 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 8720 हो गई है.

देश में संक्रमितों की संख्या 93 लाख के पार
देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 93 लाख 9 हजार 787 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार 82 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 36 हजार 582 मरीज ठीक हुए और 492 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना से अब तक 1 लाख 35 हजार 715 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक इस वायरस के संक्रमण से 87 लाख 18 517 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं.

कुल एक्टिव केस का आंकड़ा भी नौ दिन बाद बढ़कर 4 लाख 55 हजार 555 के पार पहुंच गया है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई और यह 93.61 फीसदी रह गई है.