आशीष माथुर लेकर आ रहें हैं AECL का चौथा सीजन, 300 से ज़्यादा सेलेब्रिटी लेंगे टूर्नामेंट में हिस्सा

1021
All Event Cricket League
All Event Cricket League

आर्टिस्ट इवेंट क्रिकेट लीग(AECL) ने रविवार को अपने चौथे सीजन के शुरू होने की घोषणा की। AECL 7 सितंबर से शुरू होगा वहीँ इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी, पंजाबी पॉप सिंगर मिलिंद गाबा और भोजपुरी अभिनेता और मौजूदा सांसद मनोज तिवारी जैसे बड़े सितारे मौजूद रहे।

AECL के संस्थापक- आशीष माथुर, सोनिया माथुर, आशीष राठी और विपुल गोसाई ने भी सेलेब्रिटीज़ और टीमों की सूची का अनावरण किया। इस क्रिकेट लीग के भव्य उद्घाटन समारोह में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति भी मौजूद रहेगी।

आपको बता दे AECL का यह चौथा सीजन होगा और इससे पहले आयोजक तीन सफल सीजन आयोजित कर चुके हैं। इस क्रिकेट लीग में इस बार 300 से ज्यादा आर्टिस्ट लीग में हिस्सा लेने वाले हैं। वहीँ इस बार टूर्नामेंट में पांच राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी. इसके साथ ही कई फिल्मी सितारे भी इस लीग में शामिल होंगे. इस लीग में जो भी टीम खिताब जीतेगी उसको 7.5 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी.