कोरोना से जंग में अनुपम खेर ने बढ़ाये मदद के हाथ, मुफ्त में मुहैया करवा रहे हैं ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स

454
Anupam kher praises allu arjun after watching pushpa
Anupam kher praises allu arjun after watching pushpa

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिलकर रख दिया है। आलम यह हो गया है कि लोगों के लिए दवाइयों, ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है। हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें इन कमियों को पूरा करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही हैं। वहीं कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए फिल्मी सितारे भी आगे आ रहे हैं।

अब तक बॉलीवुड के बहुत से सितारे कोरोना वायरस की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों की मदद कर चुके हैं। अब इस कड़ी में मशहूर अभिनेता अनुपम खेर का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ‘प्रोजेक्ट हील इंडिया’ प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत वह पूरे भारत में मुफ्त चिकित्सा सहायता और अन्य राहत सेवा पहुंचाने में मदद करेंगे।

अपने इस प्रोग्राम की जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अनुपम खेर इसके जरिए अपने फैंस से जुड़े भी रहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह भारत में चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।