डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का ऐलान, कहा- प्रदेशभर में होगा मॉक ड्रिल..

145

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए यूपी सरकार ने UP के सभी चिकित्सा संस्थानों, सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मंगलवार को कोविड मॉक ड्रिल करने का फैसला लिया है। यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने बताया कि मंगलवार को प्रदेशभर में मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखा जाएगा।

दरअसल डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने बताया कि अस्पताल में कोविड केस आने पर कैसे उसे भर्ती किया जाए। सभी आपातकालीन व्यवस्था दुरुस्त होकर मरीज के उपचार में लगाई जा सके। इसी को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा- कोरोना फिलहाल प्रदेश में नियंत्रित हैं, पर हम हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। मॉक ड्रिल के जरिए सभी सेवाओं की एक्टिवनेस को चेक किया जाएगा। व्यवस्थाओं में कमी मिलने पर उन्हें तुरंत ठीक किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में किसी को कोई परेशानी न हो।