पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने की विक्की जैन से सगाई , वायरल हुई तस्वीरे

217
ankita lokhande got engaged with vicky jain
ankita lokhande got engaged with vicky jain

अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से बीते रोज मुंबई के एक होटल में धूमधाम से सगाई कर ली। दोनों की सगाई में टीवी जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। सगाई को यादगार बनाने के लिए अंकिता ने स्टेज पर विक्की को जब अंगूठी पहनाई तो बैकग्राउंड में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता का टाइटल गाना बजा।

अपनी सगाई में अंकिता ब्लू गाउन में दिखाई दे रही हैं, वहीं विक्की जैन ने भी उनसे मैचिंग करते हुए कपड़े पहले हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही विक्की ने अंकिता को अंगूठी पहनाई, अंकिता ने स्टेज पर ही उन्हें किस कर लिया। एंगेजमेंट पार्टी से पहले अंकिता और विक्की की मेहंदी सेरेमनी में भी जमकर मस्ती हुई जिसके वीडियो और फोटोज सामने आए हैं।

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और बिजनेसमैन विक्की जैन 14 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 14 दिसंबर को होने वाली इस शादी में दोनों के कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे।