ANEK BOX-0FFICE: आयुष्मान-अनुभव की जोड़ी नहीं दिखा पाई कमाल, पहले ही दिन बॉक्स-ऑफिस पर हुई धडाम

146
Anek Box Office Collection
Anek Box Office Collection

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित अनेक पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाई है. आयुष्मान खुराना स्टारर ‘अनेक’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब वाह वाह मिली थी, लेकिन फिल्म रिलीज के पहले ही दिन थिएटर्स में दर्शक नहीं बटोर पाई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन आयुष्मान खुराना की फिल्म ने सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई की.

आपको बता दे फिल्म ‘अनेक’ देश भर में सिर्फ 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। बाहर के देशों में ये फिल्म करीब 600 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई है। अनेक के पहले दिन की ओपनिंग काफी खराब रही है। खबरें ये भी हैं कि तमाम सिनेमाघरों में फिल्म के सुबह के शोज दर्शकों के न आने की वजह से कैंसिल करने पड़े।