पाकिस्तान: कराची विश्वविद्यालय के गेट के सामने स्थित चार मंजिला इमारत में बड़ा धमाका, तीन की मौत, 15 लोग घायल

    353

    पाकिस्तान के कराची शहर में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। यह धमाका शहर के गुलशन-ए-इकबाल इलाके में कराची विश्वविद्यालय मस्कान गेट के सामने एक चार मंजिला इमारत में हुआ। ईधी फाउंडेशन के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।  

    अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों और मृतकों को शहर के पटेल अस्पताल में ले जाया गया है। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा है कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि सिलिंडर में हुए विस्फोट के चलते यह घटना हुई है। हालांकि, बम निरोधक दस्ता विस्फोट के असल कारणों की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रहा है। 

    कानून प्रवर्तन एजेंसियां और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। बताया गया है कि विस्फोट चार मंजिला इस इमारत की दूसरी मंजिल पर हुआ है। चश्मदीदों ने बताया है कि धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास स्थित घरों और कारों की खिड़कियां टूट गईं।