गुजरात दंगो पर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘मोदी जी है शिव जिन्होंने पिया विषपान’

221
amit shah- narendra modi
amit shah- narendra modi

गुजरात 2002 में हुए दंगे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. इस फैसले में पीएम मोदी को क्लीन चीट दे दी गयी है. इसी को लेकर अब गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है. अमित शाह ने एक साक्षात्कार में कहा कि ‘ सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से ये फिर एक बार सिद्ध हुआ है कि नरेंद्र मोदी जी पर लगाए गये आरोप एक राजनीतिक षड्यंत्र था। मोदी जी बिना एक शब्द बोले, सभी दुखों को भगवान शंकर के विषपान की तरह 18-19 साल तक सहन करके लड़ते रहे। अब सत्य सोने की तरह चमकता हुआ बाहर आया है, यह गर्व की बात है।’

उन्होंने आगे कहा ‘गोधरा में लगभग 60 लोगों को जिंदा जला दिया गया, लेकिन कांग्रेस ने वोटबैंक के डर से एक बार भी इतनी बड़ी घटना की निंदा तक नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि जाकिया जाफरी किसी और के निर्देश पर काम करती थी और ये सब सिर्फ मोदी जी की छवि धूमिल करने के लिए किया गया।’