अमेरिका के स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने बताया है कि भारत में अगले महीने रोजाना आएंगे 5 लाख केस

489
corona in india will be at peak of 5 lakh
corona in india will be at peak of 5 lakh

भारत में अगले महीने कोरोना वायरस के मामले पीक पर पहुंच सकते हैं और ऐसी आशंका है कि प्रति दिन 5 लाख केस सामने आएंगे. ये बात अमेरिका के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर क्रिस्टोफर मूरे ने कही है. वह वाशिंगटन में स्वास्थ्य मेट्रिक्स और मूल्यांकन संस्थान के निदेशक हैं. उन्होंने कहा कि ‘देश में डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन कम गंभीर होगा.’ फिलहाल देशभर में ओमिक्रॉन के कारण मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है, जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि तीसरी लहर शुरू हो चुकी है.

डॉक्टर मूरे ने कहा, ‘आप ओमिक्रॉन की लहर में प्रवेश कर रहे हैं, दुनिया के बाकी कई देशों की तरह, और हमें इस बात की आशंका है कि पीक के दौरान प्रति दिन बड़ी संख्या में मामले आएंगे, जितने मामले डेल्टा की लहर में सामने आए, ये उससे अधिक होंगे लेकिन ओमिक्रॉन बहुत कम गंभीर है. तब बहुत मामले आएंगे और रिकॉर्ड स्तर पर होंगे. लेकिन बीमारी कम गंभीर रहेगी. अभी हम मॉडल्स पर काम कर रहे हैं, जिन्हें बाद में जारी किया जाएगा, हमें लगता है कि पीक के समय पांच लाख मामले भी आ सकते हैं, जो अगले महीने देखने को मिल सकता है.’