रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका ने किया बड़ा दावा-यूक्रेन पर केमिकल अटैक कर सकता है रूस

    204
    ukraine-russia-war

    रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े महायुद्ध का आज 38वां दिन है, दोनों देशों के बीच हुए शांतिवार्ता के बाद भी एक-दूसरे पर हमले का दौर भी जारी है. यूक्रेन के कई शहर खंडहर में तब्दील हो गए हैं. यूक्रेन की सेना ने रूस में घुसकर शुक्रवार को एयरस्ट्राइक किया. यूक्रेन ने रूसी धरती पर हवाई हमले करने से इनकार नहीं किया है. मारियुपोल शहर से बसों ने कुछ निवासियों को शनिवार को फिर से बाहर निकालने का प्रयास किया. वहीं, कीव के बाहर यूक्रेनी कम्यूटर शहर इरपिन ने रूस के आक्रमण को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी और उसे रोक दिया, लेकिन उस लड़ाई में जीत तो मिली लेकिन शहर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है.

    वहीँ अमेरिका ने आशंका जताई है कि यूक्रेन पर रूस केमिकल अटैक कर सकता है. ऐसे में यूएस की ओर से यूक्रेन को केमिकल हथियार महैया कराए जाएंगे. अमेरिकी रक्षा प्रतिष्ठान पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने यूक्रेन की सुरक्षा सहायता के लिए $300 million देने का वादा किया है. इस पैकेज में लेजर-गाइडेड रॉकेट सिस्टम, ड्रोन, सुरक्षित संचार प्रणाली और चिकित्सा आपूर्ति शामिल हैं. इससे पहले जॉन किर्बी ने कहा था कि रूस कीव व यूक्रेन पर कब्जे की अपनी रणनीति में विफल हो गया है, लेकिन अब भी वो कीव पर हमले कर सकता है, क्योंकि जंग जारी है. यूक्रेन का दावा है कि कीव पर रूस का कब्जा खत्म हो गया है. पूरे शहर से रूसी सेना जा चुकी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा कर दिया है कि मारियूपोल से अभी तक 3000 से ज्यादा यूक्रेनी नागरिकों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है. इस समय रूसी सेना का मारियूपोल पर पूरी तरह कब्जा हो चुका है, ऐसे में वहां मौजूद नागरिकों की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गई है