अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 83 हजार 927 नए मामले सामने आए, अब तक 3.18 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत

227

दुनिया में अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। अमेरिका में इनदिनों कोरोना की सुनामी आई है। यहां कोरोना के अब तक 1.79 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका ने बताया है कि वहां अब तक 3.18 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। यह स्थिति अमेरिका में कोरोना की भयावह स्थिति को दर्शाती है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में अब तक कोरोना के 1 करोड़ 79 लाख 74 हजार 3030 मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 3 लाख 18 हजार 569 हो गई है।

अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 83 हजार 927 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,725 रही।

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.79 करोड़ के ज्यादा हो गया। 4 करोड़ 96 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।। ये आंकड़े रायटर्स की टैली के मुताबिक हैं।