अखिलेश यादव ने कसा तंज कहा- एक घंटा सुनता हूं भजन रामचरितमानस से नहीं हैं शिकायत..

126
Ramcharitmanas Controversy
Ramcharitmanas Controversy

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरितमानस पर दिए बयान के बाद से यूपी में चल रहा घमासान तेज होने के साथ ही बार पलटवार भी आक्रमक होता जा रहा है आगरा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि रामचरितमानस से किसी को शिकायत नहीं है लेकिन जो गलत है वह गलत है यह योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि मैं आज भी प्रत्येक दिन सुबह एक घंटा भजन सुनता हूं योगी जी को तो सारे भजन याद होंगे उन्हें सुनने की जरूरत नहीं है उन्हें भजन सुनने का समय भी नहीं मिलता होगा उन्होंने कहा है कि सपा भगवान विष्णु के सभी अवतारों को मानती है लेकिन विपक्ष अगर सवाल करता है तो योगी को उसका जवाब देना चाहिए।

शूद्र होने के कारण ही दानवीर को भी अपमान झेलना पड़ा

दरअसल अखिलेश ने दानवीर कर्ण का उदाहरण देते हुए की शूद्र होने के कारण ही दानवीर को भी अपमान झेलना पड़ा अखिलेश ने यहां तक कहा कि जिन लोगों ने समाज को जातियों में बांटा वही लोग जातीय जनगणना नहीं कराना चाहते हैं कहा कि पिछड़े दलितों को संविधान में मिले अधिकार भी भाजपा नहीं देना चाहती है जब तक जातीय गणना नहीं होगी तब तक पिछड़ों और दलितों को भागीदारी कैसे मिलेगी अगर यह लोग जाति गणना नहीं करा सकते तो सरकार से हट जाएं हम लोग 3 महीने में जातीय गणना करा देंगे।