गुणवत्ता प्रबंधन आयोग वायु प्रदूषण को लेकर सख्त, कहा- एनजीटी के निर्देशों का हर हाल में हो पालन  

452

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने शुक्रवार को वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए एनजीटी के निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। आयोग ने सभी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से यह सुनिश्चित करने को कहा कि एनजीटी के निर्देशों की अवहेलना किसी सूरत में न होने पाए।  

आयोग ने केंद्रीय व सभी राज्यों की प्रदूषण नियंत्रण समितियों को नियमों के उल्लंघन के खिलाफ जीरो टॉलेरेंस की नीति अपनाने को कहा है। आयोग ने एनसीआर में बेहद खराब वायु गुणवत्ता और उसके लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभावों की ओर सबका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इस हाल में बेहद जरूरी है कि एनजीटी के 9 नवंबर को जारी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।
एनजीटी ने अपने आदेश में सभी तरह के पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 30 नवंबर मध्यरात्रि तक जारी रहेगी। एनजीटी ने कहा था कि जिन शहरों में वायु गुणवत्ता मध्यम या उससे नीचे हो वहां हरित पटाखे बेचे जा सकते हैं और दिवाली, छठ व नववर्ष और क्रिसमस पर दो घंटे की समय सीमा में इन्हें चलाया जा सकता है।