Agra corona update: खतरे की आहट, आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते एक्टिव केस, संख्‍या बढ़कर 666 पहुंची

204
corona update

ताजनगरी में बीते चार दिन से कोरोना वायरस के हर दिन आने वाले नए केसों की संख्‍या में मामूली गिरावट जरूर आई है लेकिन एक्टिव केस हर दिन जरूर बढ़ रहे हैं। ये आने वाले दिसंबर के लिए खतरे के संकेत हैं। सर्द मौसम में और ज्‍यादा सावधानी से रहने की जरूरत होगी। इससे पहले गुरुवार को कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8900 के पार चला गया है। दिनभर में 69 नए आए थे। बुधवार को 74 मामले आए थे। अब एक्टिव केस की संख्‍या बढ़कर 666 पर आ चुकी है। अब आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 8925 हो चुकी है। वहीं मृतक संख्‍या 163 पर आ गई है। अागरा में अब तक कुल 8,096 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 3,35,904 लोगों की जांच हो चुकी है। बुधवार तक 3,32,581 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। एक दिन में 3223 लोगों की जांच हुई है। ठीक होने की दर मामूली घटकर 90.71 फीसद पर आ चुकी है।

कोरोना के केस तेजी से बढने लगे हैं। पिछले सात दिनों में कोरोना के 461 नए केस आए हैं। गुरुवार केा 69 नए केस आने से सक्रिय केस 666 पहुंच गए हैं। हर रोज कोरोना के केस 65 से 90 के बीच में आ रहे हैं, इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 8925 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित 8096 मरीज ठीक हो चुके हैं, 163 की मौत हुई है। गोपाल पुरा ग्वालियर रोड, कागरौल, अर्जुन नगर निवासी गर्भवती ने प्रसव से पहले कोरोना की जांच कराई, इन सभी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती चर्च रोड, नेहरू नगर, बालाजी नगर, रोशन बाग दयालबाग, सूर्या एन्क्लेव, दयालबाग, नीरज नगर असोपा हास्पिटल, आवास विकास कालोनी निवासी मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हालांकि अब तक कुल केसों में से 8000 से ज्‍यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं।