आगरा: ताजनगरी ने 10 महीने बाद ली राहत की सांस, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 से काम केस, कोवीड से होने वाली मौतें भी थमि

209
India corona update

ताजनगरी में अब कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राहत की सांस ली जा सकती है। नए केस लगातार घट रहे हैं, उसी के साथ एक्टिव केसों में कमी आ रही है। साथ ही कोरोना से होने वाली मौतें थम चुकी हैं। 10 महीनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस 10 से नीचे दर्ज हुए हैं। सोमवार शाम नौ मामले नए आए थे। वहीं रविवार को 14 नए मामले आए थे। अब तक कुल संक्रमित 10295 हो चुके हैं। मृतक संख्‍या 170 हो चुकी है। एक्टिव केस घटकर 145 हो गए हैं। आगरा में अब तक कुल 9980 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। सोमवार तक 440707 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। रविवार तक 438819 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर घटकर 96.94 फीसद पर आ चुकी है।

कोरोना के 10 महीने बाद 10 से कम केस आए हैं। सोमवार को कोरोना के नौ नए केस आए हैं। वहीं, 31 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब 145 सक्रिय केस हैं। मार्च में कोरोना के 12 केस आए थे, अप्रैल से हर रोज 10 से अधिक नए केस आने लगे थे। इसके बाद से कोरोना के सितंबर में एक दिन में सर्वाधिक 100 से अधिक केस आए। दिसंबर से केस कम होने लगे, इस साल में कोरोना के नए केस में गिरावट आई है। सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती पुष्पांजलि किंग्स स्ट्रीट निवासी मरीज, सीएचसी फतेहपुर सीकरी में भर्ती मरीज, सरस्वती नगर शाहगंज निवासी मरीज सहित कोरोना के नौ केस आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10295 पहुंच गई है। 9980 मरीज ठीक हो चुके हैं, 170 मरीजों की मौत हुई है।