अफगानिस्तान में भूकंप के झटके से थर्राई धरती, रिक्टर पैमाने पर 5.3 रही तीव्रता

249
Alaska earthquake
Alaska earthquake

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 रही. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 4:34 बजे भूकंप के झटके से काबुल के उत्तर में धरती कांपी. भूकंप के इन झटकों से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

गुरुवार को ही भारत के महाराष्ट्र के पालघर जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, लेकिन इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि दोपहर 12 बजे से महज कुछ मिनट पहले डहाणु के 25 किलोमीटर पूर्व में भूकंप महसूस किया गया. अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है.