अफगानिस्तान में तेजी से बिगड़े हालात – काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग में 5 की मौत, सभी उड़ानें रद्द, बड़ी संख्या में भारतीय भी फंसे

    650

    अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे से स्थिति और बिगड़ती जा रही है।  काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई।  इस बीच एयरपोर्ट पर गोलीबारी की भी खबर है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल मचा हुआ है।  इन घटनाओं के बाद काबुल से सभी उड़ानों को रोक दिया गया है।  भारत आने वाली और भारत से काबुल जाने वाली उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई है। सोमवार को दोपहर 12:30 बजे एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से काबुल जाने वाला था, लेकिन काबुल एयरपोर्ट पर बुरे हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया है। 

    वहीं, भारतीय उड़ान रद्द होने के बाद दिल्ली में रह रहे अफगान नागिरक ने बताया कि उनके रिश्तेदार इस समय अफगानिस्तान में डरे और सहमे हुए हैं। हम सरकार से वीजा देने की मांग करते हैं, ताकि वो लोग सुरक्षित यहां पहुंच सके ।