वाइट हाउस के बाहर अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ अफगानी लोगों का विरोध प्रदर्शन – ‘बाइडेन तुम जिम्मेदार हो’ के लगे नारे

660

अफगानिस्तान में बिगड़े हालातों के बीच अमेरिका में रहने वाले अफगानी लोगों ने व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जो बाइडेन वापस जाओ के नारे लगाए। अफगानिस्तान की स्थिति के लिए राष्ट्रपति बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया। प्रदर्शनकारियों ने बाइडेन पर धोखा देने का भी आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 20 साल के बाद हम एक बार फिर 2000 वाली स्थिति में आ गए हैं। 

गौरतलब है कि अमेरिकी सेना की वापसी के बीच 20 दिनों के अंदर में पूरे अफगानिस्तान पर देखते ही देखते तालिबान का कब्जा हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन चुनाव जीतने के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी का एलान किया था। बाइडेन ने कहा था कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान छोड़ देगी, उसी के बाद से तालिबान का वर्चस्व बढ़ गया और पूरा अफगानिस्तान अब उसके कब्जे में है।