अधीर रंजन चौधरी का वार- कांग्रेस ने कोरोना से निपटने के तरीके सुझाए, लेकिन सुनती नहीं मोदी सरकार

253
Adhir-Ranjan-wrote-letter-to-PM-Modi

देशभर में फैली कोरोना महामारी का प्रकोप अब भी जारी है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दरअसल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री सुनते नहीं है।

अधीर रंजन चौधरी का आरोप
चौधरी ने कहा, ‘झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा था कि मोदी जी सिर्फ बोलते हैं, सुनते नहीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए कह रहे हैं, क्या ऐसा हुआ? एक के बाद एक हमारी पार्टी नेतृत्व ने महामारी से निपटने के तरीके सुझाए, लेकिन क्या यह सरकार सुनती है?’

राहुल गांधी ने भी साधा निशाना
इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी रविवार (23 मई) को केंद्र सरकार पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा, ‘देश-दुनिया फोटो देखकर दुखी है, लेकिन जिन्होंने मजबूरी में मृत प्रियजनों को गंगा किनारे छोड़ दिया, उनका दर्द भी समझना होगा, गलती उनकी नहीं। इसकी जिम्मेदारी सामूहिक नहीं, सिर्फ केंद्र सरकार की है।’