एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति अडाणी ने की दुनिया की सबसे बड़ी बिजली खरीद डील

223
Gautam Adani
Gautam Adani

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड देश की रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी है. कंपनी सोलर पावर प्रोजेक्ट में काम करती है. अडाणी ग्रीन एनर्जी ने Solar Energy Corporation of India (SECI) के साथ बड़ा करार किया है. इसके तहत कंपनी 4,667 मेगावाट ग्रीन पावर सप्लाई करेगी. कंपनी का कहना है कि ये दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी बिजली खरीद डील है.

डील की खबर के बाद अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में जोरदार तेजी आई है. कंपनी का शेयर 40 रुपये यानी 3 फीसदी बढ़कर 1425 रुपये के भाव पर पहुंच गया है.

आपको बता दें कि अडाणी ने मुंबई में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर कदम उठा चुकी है. ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के साथ कंपनी मुंबई की बिजली जरूरत का 30 फीसदी हिस्सा रिन्युएबल एनर्जी से पूरा करेगी.

इसे 2027 तक बढ़ाकर 60 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है. मुंबई के कुल ग्रीन हाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन में 16 फीसदी तक की भरपाई हो सकेगी. साथ ही मुंबई उल्लेखनीय मात्रा में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग वाला दुनिया का पहला महानगर होगा.