Weather: होली से पहले बदलेगा मौसम, बढ़ती गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट..

186
Hot weather

सर्दी के मौसम के बाद अब तापमान दिन पर दिन बढ़ने लगा है और गर्मी का अहसाह देश के अधिकतर जिलों में हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ आज से एक्टिव हो जाएगा जिसका असर साफ हिमलयी क्षेत्रों पर देखने को मिलेगा। जिस कारण एक मार्च से देश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है।

लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच सकता है

दरसअल उत्तर प्रदेश के जिलों की बात करें तो यहां लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक आ सकता है। आज शहर में बादल भी छाए रहेंगे। आंचलिक मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पहले ही अनुमान जताया है कि इस बार मार्च में गर्मी पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। बारिश की बूंदे चढ़ते तापमान से राहत दिलाएगी।