Lucknow : यूपी में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों के हुए तबादले..

97

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया गया है। यूपी सरकार ने देर रात 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। जबकि कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए। जानकारी के मुताबिक, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की जिम्मेदारी दी गई। जबकि गौतमबुद्ध नगर डीएम सुहास अलवाई को सचिव खेल कूद व महानिदेशक युवा कल्याण बनाया गया है। मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार को प्रभारी आयुक्त निदेशक उद्योग की भी जिम्मेदारी दी गई है। जौनपुर के डीएम मनीष वर्मा को गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाया गया।

जसजीत कौर को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया

दरअसल शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा संतोष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज, मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर अक्षत वर्मा को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज तथा प्रतीक्षारत प्रणय सिंह को अपर आयुक्त प्रशासन गन्ना की जिम्मेदारी दी गई है। सुल्तानपुर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को अपर महानिदेशक स्टांप रजिस्ट्रेशन बनाया गया है। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के एसीयू रविंद्र सिंह को शामली का जिलाधिकारी बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here