मोहन भागवत के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बोले- हमारे लिए मार्गदर्शन..

144
keshav-prasad-maurya

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हिंदू समाज में जाति व्यवस्था को लेकर दिए गए बयान को हम लोग मार्गदर्शन मानते हैं मौर्य की गिनती अन्य पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले भाजपा के प्रमुख नेताओं में होती है।

भगवान ने हमेशा बोला है मेरे लिए सभी एक हैं

दरअसल RSS प्रमुख ने मुंबई में रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था भगवान ने हमेशा बोला है मेरे लिए सभी एक हैं उनमें कोई जाति वर्ण नहीं है लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई वह गलत था भारत देश हमारे हिंदू धर्म के अनुसार चलकर बड़ा बने और वह दुनिया का कल्याण करें हिंदू और मुसलमान सभी एक हैं मौर्य ने संसद भवन परिसर में भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कहा मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक हूं और परम पूज्य सरसंघचालक जी जब कुछ कहते हैं तो एक स्वयंसेवक के नाते हम लोग उन्हें मार्गदर्शन मानते हैं।

भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया

फ़िलहाल भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा जहां तक उस पर टिप्पणी की बात है तो मैं पूज्य सरसंघचालक जी के किसी बयान पर टिप्पणी करूं या उचित नहीं है फिलहाल विपक्षी दलों के नेताओं ने हालांकि भागवत के बयान के मध्य नजर आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया और कहा कि उनके बयान की झलक उनके संगठन और भाजपा सरकारों के कार्य और उनकी कार्य संस्कृति में दिखनी चाहिए।