नेपाल में सियासी उठापटक, सरकार से हटी RSP सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा..

172
bhn
bhn

नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व वाली नवगठित सरकार से हटने का फैसला किया है और सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर दरार तेज होने के कारण मंत्रियों ने सामूहिक रूप से पद से इस्तीफा दे दिया है चौथी सबसे बड़ी पार्टी आरएसपी रवि लामिछाने ने यह घोषणा की।

गठबंधन से बाहर निकलने की धमकी दी थी

दरअसल लामिछाने ने कहां मंत्री प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप देंगे सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदर दरार पिछले महीने तब शुरू हुई जब सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों सिटीजनशिप के मामले में लामिछाने के सांसद पद को अमान्य कर दिया जो समय कोर्ट ने फैसला सुनाया उस समय लामिछाने उप प्रधानमंत्री और गृह मामलों के मंत्री भी थे पद से हटाए जाने के बाद लामिछाने ने खुद की बहाली की मांग को लेकर पीएम प्रचंड के साथ कई दौर की बैठक की थी और मांगे पूरी नहीं होने पर गठबंधन से बाहर निकलने की धमकी दी थी।