Gautam Adani News : अडानी ग्रुप पर है करोडो का कर्जा , बैंको को लग रहा है आने वाला संकट

236
Gautam Adani
Gautam Adani

Gautam Adani News : अडानी ग्रुप जो की जानी मानी कंपनी है इन दिनों हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से काफी ज्यादा विवादों में है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति घट कर आधी हो गयी करीब 65 लाख करोड़ तक की कमी आयी है। इस बात को लेकर शेयर मार्किट एक अलग ही माहौल बना हुआ है।

इस बीच जिन बैंको ने अडानी ग्रुप को लोन दिया था ,उन बैंक से रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने रिपोर्ट मांगी है अडानी ग्रुप को दिए हुए लोन के बारे में। SBI और PNB ने अपनी रिपोर्ट में कह दिया है की अडानी ग्रुप को जो लोन पास हुआ है उसका रीपेमेंट टाइम पे हो रहा उसमे कोई दिक्कत नहीं है , SBI बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने ब्लूमबर्ग को ये बताते हुए कहा की “सारे लोन की किस्ते टाइम पर जमा हो रही है। “

कितना कर्ज है अडानी ग्रुप पर :

अडानी ग्रुप के कर्ज की बात करे तो पूरा २ लाख करोड़ का क़र्ज़ है ,जिसमे से 40 % से भी काम की हिस्सेदारी भारतीय बैंक की है , अडानी ग्रुप में फॉरेन इन्वेस्टमेंट की तो सिर्फ 200 मिलियन डॉलर की है। SBI बैंक ने 27 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ दिया है जो 0.88 फीसदी के बराबर है।

वित्त मंत्री ने दिया आसवासन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये बताते हुए कहा की बैंको ने अपने दिए हुए लोन की पूरी रिपोर्ट रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को सौप दिया है जिसमे ये साफ साफ लिखा हुआ है की अडानी ग्रुप को जितना भी लोन दिया गया है वो तय सीमा के अंदर दिया हुआ है और लोन की क़िस्त टाइम पर भरी जा रही है , उन्होंने आगे कहते हुए कहा की दिए हुए लोन से बैंक को मुनाफा हो रहा है। “