Unemployment Allowance in Chhattisgarh: युवको के लिए ख़ुशख़बरी , बजट से पहले मिलेगा बेरोज़गारी भत्ता

164
Unemployment Allowance in Chhattisgarh

सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले ही युवक जिनके पास नौकरी नहीं है उन्हें बेरोज़गारी भत्ता देने का ऐलान किया गया है। इस भत्ते का क्या मापदंड होगा उसपे सरकार काम कर रही है .

अगर आप बेरोज़गार युवा है तो ये आपके लिए रहत की खबर है , छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बेरोज़गारी भत्ता देने का ऐलान किया है, राज्य के मंत्री Bhupesh Baghel ने ट्वीट करके ये बताया की अगले वित्तीय वर्ष से बेरोज़गारी भत्ता दिया जायेगा। उसके लिए क्या मापदंड होगा ये सब सरकार तय कर रही है , आपको बताते चले की बेरोज़गारी भत्ते का जो राशि तय हुई है वो 2500 रुपये महीने का ऐलान हुआ है। गणतंत्र द‍िवस के मौके पे ये ऐलान किया गया है.

छत्तीसगढ़ में इसी भत्ते की वजह से 15 सालो के बाद कांग्रेस की सर्कार बानी है आपको ये भी बताते चले की इस भेरोज़गारी भत्ते का ऐलान कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में ही कर दिया था।