PM Modi के खिलाफ रिपोर्टिंग पर भड़के ब्रिटिश सांसद ने BBC पर लगाए संगीन आरोप..

205
bhn
bhn

ब्रिटिश संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स के एक सदस्य रामी रेंजर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi पर हमला करने वाली बीबीसी BBC की नई सीरीज की आलोचना की है और बीबीसी BBC पर पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया है

1 अरब से अधिक भारतीयों को दुख पहुंचाया

दरअसल लॉर्ड रामी रेंजर ने ट्वीट किया बीबीसी BBC न्यूज़ आपने 1 अरब से अधिक भारतीयों को दुख पहुंचाया है यह लोकतांत्रिक रूप से चुने गए पीएम मोदी PM Modi भारतीय पुलिस Police और भारतीय न्यायपालिका का अपमान है हम दंगों और जनहानि की निंदा करते हैं और आपकी पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग की भी निंदा करते हैं इंडिया द मोदी इक्वेशन नामक दो भाग वाली सीरीज पर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी BBC लोगों के निशाने पर आ गया है

इसे भी पढ़े : हाल-ए-पाकिस्तान 43 रुपए यूनिट बिजली ने निकाला दिवाला

इस सीरीज में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi और देश के मुस्लिम अल्पसंख्यकों के बीच तनाव दिखाया गया है और 2002 के गुजरात दंगों में उनकी भूमिका के दावों की जांच की गई है जिसमें 1000 से अधिक लोग मारे गए थे