हाल-ए-पाकिस्तान 43 रुपए यूनिट बिजली ने निकाला दिवाला..

179

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मुसीबतें कम नहीं हो रही है दक्षिण एशियाई देशों में सबसे जर्जर अर्थव्यवस्था का बुरा हाल देख चुके इस देश के लोग अनियंत्रित महंगाई और रोजमर्रा के वस्तुओं की कमी और उसके रोज बढ़ते दाम से परेशान हो चुके हैं देश में बिजली और एलपीजी गैस का संकट बढ़ गया है इस बीच सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं

बिजली दरों में लगभग 3.30 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की

दरअसल पाकिस्तान के मशहूर अखबार डॉन के मुताबिक पाकिस्तान के नेशनल इलेक्ट्रिक पावर रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कराची शहर में बिजली दरों में लगभग 3.30 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है इसके अलावा विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों के लिए बिजली की दरों में 1.49 से 4.46 प्रति यूनिट की बीच की गई है

इसे भी पढ़े : वाटर वार की तैयारी कर रहे चीन पर भारत करेगा पलटवार बनाया खास प्लान

फिलहाल नगदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान लगातार विश्व बैंक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और कई देशों के आगे आर्थिक मदद के लिए हाथ पसार तरह है लेकिन विश्व बैंक ने उसे झटका दिया है विश्व बैंक ने पाकिस्तान को 1.1 बिलीयन डॉलर के लोग को फिलहाल टाल दिया है