माइनस 25 तापमान में नहीं लड़ पा रही रूसी सेना, राष्ट्रपति से बगावत कर मोर्चे से हट रहे सैनिक..

163
putin
putin

रूस यूक्रेन जो दबे कैसे मोड़ पर ला खड़ा हो गया है जहां बलशाली रूस को उसके सैनिकों से ही विद्रोह की धमकी मिलने लगी है एक वीडियो जारी कर रुसी सैनिकों ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को मैसेज दिया है इस वीडियो में रूसी सैनिकों ने कहा कि वह दुश्मन देश से लड़ने के साथ साथ इस खतरनाक ठंड के जोखिम में जी रहे हैं उन्होंने कहा कि पर्याप्त राशन और व्यवस्था के बिना – 25 डिग्री तापमान में लड़ना दुर्बर हो रहा है.

रूसी सैनिकों के पास राशन और अन्य हथियारों की कमी

दरअसल रूसी मीडिया की मानें तो अधिकारी ने की पुष्टि के अनुसार रूसी सैनिकों के पास राशन और अन्य हथियारों की कमी हो गई है जिससे सैनिकों का मनोबल और जंग लड़ने की क्षमता कम हो रही है खराब मौसम और कम होते राशन की चिंता जाहिर करते हुए सैनिकों ने अपने व्यक्तिगत से बाबत कदम उठाने की मांग की है रूसी सैनिकों ने अपने बटालियन यूके लीडरशिप पर भी सवाल उठाया सैनिकों ने कहा कि हमारे ऊपर के अधिकारी हमें धमकाते रहते हैं ऐसे माहौल में जंग लड़ना काफी मुश्किल होगा सैनिकों ने पुतिन से गुजारिश की है कि स्थिति को सुधारने की जरूरत है.